
लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के इनवेस्टीगेशन में अब तक क्या सामने आया है, ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में क्या हलचल है और भारत इससे निपटने के लिए कौन से कदम उठा रहा है, कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के बाद हरीश रावत की नाराज़गी कैसे दूर हुई और हरभजन सिंह का करियर कैसा रहा, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.


BJP में खींचतान के बीच अखिलेश यादव के ऑफर में कितना दम है?: दिन भर, 18 जुलाई

यूपी में बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही BJP?: दिन भर, 17 जुलाई