किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव और इसके पीछे उनकी मंशा क्या है, ओमिक्रॉन को बस कुछ हफ़्तों का मेहमान क्यों बताया जा रहा है और नेजल स्प्रे कोरोना को रोकने में कितना कारगर होगा, दिवालिया होने की कगार पर कैसे पहुंचा श्रीलंका और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के करियर की बड़ी उपलब्धियां क्या रहीं, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.
अलवर में मंदिरों पर बुल्डोज़र चलाने के पीछे कौन है?: दिन भर , 22 अप्रैल