पिछले दिनों यूएन ने गांजा को खतरनाक मादक पदार्थों की लिस्ट से हटा दिया है और जिन देशों ने इसके पक्ष में वोट किया, उनमें भारत भी शामिल है. तो UN में गांजे को लेकर जो फैसला लिया गया, उसके क्या मायने हैं? क्या भारत उसी राह पर आगे बढ़ेगा यानी गांजा-भांग को लीगल करेगा? देश में इसे लेकर मौजूदा कानून क्या है, पॉड ख़ास में इसी मसले पर सुनिए इंडिया टुडे के सीनियर अस्सिटेंट एडिटर प्रभाष दत्ता से रितु राज की बातचीत.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.