आप सभी ने सावन, भादो, चैत, बैसाख के नाम तो सुने होंगे लेकिन कभी इनके बारे में जानने की कोशिश भी की है? ये सब हिंदू पंचांग के महीने हैं। आज ही हिंदू पंचाग का पहला महीना और उसकी पहली तारीख है, तो कुछ मज़ेदार अंदाज़ में आज थोड़ा ज्ञान-ध्यान हो जाए नितिन ठाकुर के साथ.