scorecardresearch
 
Advertisement
Whatsapp ने चुपके से जो नियम थोपे हैं, उससे क्या ख़तरा पैदा होने वाला है: पॉड ख़ास, Ep 660

Whatsapp ने चुपके से जो नियम थोपे हैं, उससे क्या ख़तरा पैदा होने वाला है: पॉड ख़ास, Ep 660

WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. वॉट्सऐप ने यूजर्स को इस नई पॉलिसी को मंज़ूर करने के लिए 8 फरवरी तक की मोहलत दी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अकाउंट डिलीट करना होगा. तो क्या है Whatsapp की ये नई प्राइवेसी पॉलिसी, क्या इससे यूजर्स की प्राइवेसी को कोई ख़तरा है? इसे लाने के पीछे कंपनी का मकसद क्या है और कंपनी के एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन के दावे का क्या, पॉडख़ास में इसी विषय पर सुनिए साइबर एक्सपर्ट रितेश भाटिया के साथ रितु राज की बातचीत.

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement