तवलीन सिंह ने चार दशकों से भी ज़्यादा का वक्त पत्रकारिता में बिताया है. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उनके लेखों में मोदी के प्रति उम्मीद दिखाई देती थी लेकिन धीरे-धीरे वो सरकार की प्रखर आलोचक के रूप में उभरीं. ‘Messiah Modi: A Tale of Great Expectations’ उनकी ताज़ा किताब है जो मोदी सरकार के प्रति उनके अनुभवों का संकलन है, साथ ही ये किताब प्रधानमंत्री की मसीहा छवि की थाह पाने की एक कोशिश भी है.