'ले फोटू ले' गाने धुन किसी पंजाबी डीजे की धुन से कम नहीं लगती, मगर ये धुन राजस्थानी है. एक अनुमान के मुताबिक़ पंजाबी गानों से मिलने वाला रेवेन्यू , क़रीब 7 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा छूता है. जो तेलुगू म्यूजिक इंडस्ट्री से लगभग पांच गुना ज्यादा है. तेलुगू म्यूजिक इंडस्ट्री देश की दूसरे नम्बर की इंडस्ट्री है. लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसी ही तड़कते-भड़कते संगीत के साथ जब राजस्थान से ये गाना आता है तो लगता है लोक धुनों पर डीजे अब हावी है. राजस्थान के भीलवाड़ा के कलाकार राजू रावल ने ये गाना गाया है, और इसके करोड़ों में व्यूज़ पहुंच गए हैं. माधुरी से सुनिए इस गाने के बारे में.