scorecardresearch
 
Advertisement
सबसे क्रूर तानाशाह को मरने से पहले सता रही थी अपनी लाश की चिंता

सबसे क्रूर तानाशाह को मरने से पहले सता रही थी अपनी लाश की चिंता

सबसे क्रूर तानाशाह के नाम से मशहूर एडोल्फ हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 में हुआ था. द्वितीय विश्व युद्ध के लिए अगर किसी को जिम्मेदार माना जाता है तो वह हिटलर ही है. मानव इतिहास के सबसे विनाशकारी युद्ध में करोड़ों लोगों की जान गई थी. इसके अलावा 60 लाख यहूदियों की बेरहमी से हत्या जिसमें न बच्चे बख्शे गए न बूढ़े. हिटलर जिसने ज़ुल्म की हर हद पार कर दी, जिसके लिए लोगों की जान लेना खेल था, उस हिटलर को मौत के बाद अपनी लाश की फिक़्र थी. सुनिए उसके आख़िरी दिन का किस्सा अमन गुप्ता से.

Advertisement