कोरोना संकट के बीच आईपीएल की महफ़िल जम चुकी है. सभी टीमें ग्रुप स्टेज के 4-5 मैच खेल चुकी हैं. तो अबतक के खेल में क्या दिलचस्प हुआ? कौन सी टीम दमदार दिखी और कौन सी टीम बेजान? किसकी कप्तानी असरदार रही और किसकी लचर? किन खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी और किनका रंग फ़ीका रहा? इन सभी टॉपिक्स पर वरिष्ठ खेल पत्रकार विश्व मोहन के साथ आजतक रेडियो टीम के कुलदीप मिश्र, रितुराज, कुमार केशव और प्रगति पांडे की ये बतकही सुनिए.