चे गेवारा का चेहरा सब पहचानते हैं लेकिन आज सुनिए वो बातें जो उनकी मौत के दशकों बाद सामने आ सकीं. साल 1967 में 9 अक्टूबर को ही उनको बोलीविया में मार दिया गया था लेकिन उसके पहले ही वो चलते फिरते मिथक बन गए थे. सुनिए ओम थानवी से चे के बारे में वो बातें जो अनसुनी रह गई थीं. उनसे बात कर रहे हैं नितिन ठाकुर.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.