भारत और चीन के बीच सरहद पर तनाव क़ायम है. इस बीच इतिहास की कई कहानियां निकल कर सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक कहानी है समदरोंग चू की. क्या है वो कहानी? नौ साल तक भारत चीन की सेनाएँ एक दूसरे की तरफ आंखें तरेरे कैसे खड़ी रहीं? 1962 की हार तो याद है मगर ये कहानी क्यों भुला दी गई? आज के पॉड खास में सुनिए इंडिया टुडे डॉट इन के असिस्टेंट एडिटर प्रभाष के दत्ता से नितिन ठाकुर की बातचीत.