मूवी मसाला, 12 मार्च: सुनिए फिल्म 'आनंद' के किस्से
अमन गुप्ता
12 Mar 2020, 08:37 PM
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'आनंद' 1971 में आई थी. ये उस समय की सुपरहिट फिल्म रही जिसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया था. आज मूवी मसाला में ऋचा मिश्रा से सुनिए इस फिल्म से जुड़े जाने-अनजाने किस्से