कोरोना संक्रमण के बीच बिहार सरकार ने खैनी, गुटखा और तंबाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूकने को लेकर नया नियम बनाया है. अब ऐसा करने पर जुर्माना, जेल या फिर दोनों हो सकती है. पहले से ही राज्य मे पान-मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट निकोटिन पाए जाने के कारण कई ब्रांड्स के पान मसाला पर बैन लगा हुआ है. अब क्या है नए नियम में और क्यों करना पड़ा सरकार को बदलाव? सुनिए आज तक रेडियो के इस पॉडकास्ट में इंडिया टुडे के सीनियर एसोसिएट एडिटर अमिताभ श्रीवास्तव से, जिनसे बात कर रहे हैं रितु राज.