scorecardresearch
 
Advertisement
जब लता मंगेशकर ने एक 'चिपकू आदमी' को सिखाया सबक

जब लता मंगेशकर ने एक 'चिपकू आदमी' को सिखाया सबक

लता मंगेशकर एक सुरीली आवाज का नाम है, जो सात दशकों से हिंदी गीतों की दुनिया में छाई हुई है. टेपरिकॉर्डर को ट्यून करने वाली पीढ़ी से लेकर आधी रात को आईपॉड सुनने वालों तक, स्वर कोकिला की यह आवाज एक सुरमयी अमर तान की तरह पसरी हुई हैं. लता मंगेशकर आज यानि 28 सितंबर को अपना 91वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम पॉडख़ास में लेकर आए हैं लता मंगेशकर के 8 अनसुने क़िस्से, जिसे सुना रहे हैं कुलदीप मिश्र.

Advertisement