scorecardresearch
 
राजस्थान के मंदिर में दलितों की एंट्री पर बैन लगाने वाले दावे का सच: फैक्ट चेक

राजस्थान के मंदिर में दलितों की एंट्री पर बैन लगाने वाले दावे का सच: फैक्ट चेक

सिरोही, राजस्थान के एक मंदिर की फोटो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि यहां दलितों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. ऐसा कहते हुए कई लोग इसे दलितों पर अत्याचार बता रहे हैं. फोटो में दिख रहे मंदिर के प्रवेशद्वार पर लिखा है, “श्रीमानवियता आदि गुरु श्री वाल्मिकि ऋषि मंदिर सरगरा समाज सिरोही.” साथ ही, एक हिदायत भी लिखी है, “इस मंदिर मे हरिजन जाती के लोगो का प्रवेश मना हैं.” एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर यह लिखने से भगवान खुश होता है तो लिखने वालों को जूतों कि माला से सम्मानित किया जाना चाहिए." क्या है इस तस्वीर की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में

Listen and follow पांच मिनट