गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश के मामले में अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्रतिक्रिया आयी है, देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ चुके हैं, मौजूदा वित्त वर्ष 2023 -24 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के बीच देश की अर्थव्यवस्था में 7.6 फीसदी के दर से विकास हुआ है, पीएम नरेंद्र मोदी COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होने के लिए 30 नवंबर की रात दुबई पहुंचे, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों की नियुक्ति पर अहम फैसला दिया, आज से भारतीय नागरिकों को मलेशिया में वीजा-फ्री एंट्री मिलेगी. इसके अलावा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 20 रुपए का इजाफा किया गया है, मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, सुनिए सुबह 10 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.