राजस्थान मे चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी देवगढ़ पहुंचे. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए काँग्रेस पर निशाना साधा. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी जयपुर, राजस्थान में ही मौजूद थे. दिल्ली में केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज डीप फेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और बाकी स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते 26 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने कारी नाम के एक आतंकी को मार गिराया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में 41 जिंदगियों को बचाने की कोशिश अपने आखिरी फेज में है. इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबु सालमिया को गिरफ्तार कर लिया है, सुनिए शाम 4 बजे तक की बड़ी खबरें ' 5 मिनट' पॉडकास्ट में.