scorecardresearch
 
Advertisement
शाम 4 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट

शाम 4 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट

असम के चार जिलों-डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव में AFSPA और छह महीने के लिए लागू रहेगा. वहीं, असम सरकार ने 1 अक्टूबर से जोरहाट, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ से पांबदियां हटाने का फैसला किया है, जयपुर समेत पूरे राजस्थान में आज पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर हैं। हड़ताल का मिला-जुला असर दिख रहा है और एशियन गेम्स में भारत के अब 41 मेडल हो गए है। जिसमें 11 गोल्ड भी शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है। जबकि चीन पहले, जापान दूसरे और साउथ कोरिया तीसरे स्थान पर है. सुनिए शाम चार बजे तक की बड़ी खबरें.

Advertisement
Listen and follow पांच मिनट