1984 में दंगों के दौरान एक सिख पिता-पुत्र की जोड़ी की हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने जसवंत सिंह और तरुण दीप सिंह को मार डाला था. सज्जन कुमार पर आरोप था कि उन्होंने भीड़ का नेतृत्व किया था. उन्होंने ही बाप-बेटी को जलाने के लिए उकसाया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नई संसद के उद्घाटन के दौरान सांसदों को संविधान की जो कॉपी बांटी गई है, उसमें छपी प्रस्तावना से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द हटा दिए गए हैं, सुनिए शाम 4 बजे की ख़बरें