कश्मीर में अनंतनाग जिले के गडूल कोकेरनाग इलाके में पिछले 3 दिनों में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में आर्मी और पुलिस के 3 अफसर शहीद हो गए. आज भी एनकाउंटर चल रहा है. बड़े पैमाने पर गोलीबारी के बाद धमाके हो रहे हैं. पूरे इलाके पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन से मदद दी जा रही है, केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, पिछले 4 महीनों से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर से असम राइफल्स को हटाने की मांग तेज हो गई है. इस मांग के समर्थन में कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने असहयोग आंदोलन शुरू किया है, सुनिए शाम 4 बजे की ख़बरें