दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आएंगे, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सनातन धर्म पर जारी बयानबाज़ी के बीच बीजेपी पर झूठी चिंता जताने का आरोप लगाया है, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ललन सिंह ने केंद्र सरकार की तरफ से लद्दाख को लेकर किए जा रहे दावे पर सवाल उठाए हैं, महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार, 1 सितंबर को पुलिस की लाठीचार्ज के बाद मराठा आरक्षण की मांग और तेज हो गई है, राजस्थान के अलवर में एक शख्स को अपनी बेटी के साथ रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है, गुजरात के नर्मदा जिले से इस तरह का एक और मामला सामने आया है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी 11 साल की बेटी के साथ बार-बार रेप किया, पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने कहा कि भारत को सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे महान लोकतंत्र बनना चाहिए, एशिया कप क्रिकेट में भारत और नेपाल के बीच आज श्रीलंका के कैंडी में मैच चल रहा है, सुनिए शाम 4 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट