scorecardresearch
 
शाम चार बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

शाम चार बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

नेपाल में आज सुबह हुए विमान हादसे में अब तक 42 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। यति एयरलाइंस के इस प्लेन ATR-72 में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।तमिलनाडु में मट्टू पोंगल के दिन मदुरै के तीन गांवों में आज जल्लीकट्टू शुरू हो गया। इसके साथ ही जल्लीकट्टू के दौरान 23 लोग घायल हो गए। 13 लोगों को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल भेजा गया है, जम्मू-कश्मीर के बडगाम के मागम इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी,USA की आर'बॉनी गैब्रिएल मिस यूनिवर्स 2023 बन गई हैं. भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज रहीं. सुनिए शाम चार बजे तक की बड़ी ख़बरें.

Listen and follow पांच मिनट