
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान नेताओं की रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप तेज रहे, पीएम मोदी ने भागलपुर में RJD और कांग्रेस पर हमला किया, जबकि प्रियंका गांधी ने एनडीए पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनाव चुराने का आरोप लगाया, राहुल गांधी ने भी बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और युवाओं को रोजगार देने की बात कही. मतदान के बीच कुछ जगहों पर झड़प, गाड़ियों पर हमला और नेताओं के बीच बहस की घटनाएं सामने आईं. एनडीए ने पहले चरण में बड़ी बढ़त का दावा किया है, जबकि विपक्ष ने निष्पक्षता पर सवाल उठाए. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरें.









