
बिहार में आज बंपर चुनावी रैलियांहुईं, राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रैलियां कीं, राहुल ने PM मोदी और नीतीश कुमार पर लगाए तीखे आरोप, राहुल के छठ पर दिए बयान पर विवाद बढ़ा, अमित शाह ने दरभंगा में मैथिली ठाकुर के समर्थन में सभा की और RJD- कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया, गया में NDA प्रत्याशी अनिल कुमार के काफिले पर हमला, VIP ने सीट कटौती पर असहमति जताई और JJP को सुगौली में समर्थन देने का ऐलान किया. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरें.









