scorecardresearch
 
Advertisement
शाम 7 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट

शाम 7 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट

अयोध्या में निर्मला सीतारमण और सीएम योगी ने बृहस्पति कुंड का लोकार्पण किया, प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे, बिहार में महागठबंधन की सीट बंटवारे पर अंतिम चर्चा जारी, कांग्रेस कल पटना में एनडीए सरकार के खिलाफ जारी करेगी चार्जशीट,  FIMA ने कफ सिरप से बच्चों की मौत की जांच और केंद्रीय समिति गठन की मांग की, निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और आवश्यक सेवा में तैनात मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी, कर्नाटक में बीजेपी युवा नेता वेंकटेश की हत्या, पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, छत्तीसगढ़ में 16 नक्सली कैडरों ने आत्मसमर्पण किया, गज़ा के लिए मदद ले जा रहे बेड़े को इजराइली सेना ने रोका और प्रसार भारती को क्रिकेट टीम को “टीम इंडिया” कहने से रोकने वाली PIL खारिज. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए शाम 7 बजे तक की बड़ी ख़बरें.

Advertisement
Listen and follow पांच मिनट