बजट सत्र के दौरान आज लोकसभा से फाइनेंस बिल पास, हरिद्वार में 5 अनरजिस्टर्ड मदरसे सील, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 लाख करोड़ का बजट किया पेश, बिहार बोर्ड ने की 12वीं के नतीजों की घोषणा, गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई, अमेरिका की मध्यस्थता में रूस-यूक्रेन वार्ता जारी और अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला, सुनिए शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें सिर्फ '5 मिनट' में.