
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए और महागठबंधन का हाल, राघोपुर में तेजस्वी कभी आगे कभी पीछे, महुआ में तेज प्रताप चौथे नंबर पर, कटिहार में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 748 वोट से आगे, लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा बढ़त में, पटना साहिब से कांग्रेस के शशांत शेखर 5 हज़ार वोट से आगे, अलीनगर में बीजेपी मैथिली ठाकुर 4000 से आगे, छपरा में बीजेपी की छोटी कुमारी 974 से आगे और राजापाकड़ में जेडीयू के महेंद्र राम मजबूत बढ़त बनाए, बख्तियारपुर में LJP आर के अरुण कुमार 9195 से आगे और बाढ़ में रामानंद यादव 624 वोट से आगे, अलौली में जेडीयू के रामचंद्र सदा 5768 से और बिहार शरीफ में मंत्री सुनील कुमार 6509 वोट की बढ़त में और झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में JMM के सोमेश चंद्र सोरेन 7541 वोटों से आगे, सिर्फ़ 5 मिनट में सुनिए सुबह 11 बजे तक की बड़ी ख़बरें









