
PM मोदी आज स्काईरूट के ‘इन्फिनिटी कैंपस’ अनावरण करेंगे, ओडिशा विधानसभा का 29 दिन का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, कर्नाटक में सीएम बदलाव की अटकलों के बीच आदिचुंचनगिरी मठ ने DK शिवकुमार को CM बनाने की मांग की, अमृतपाल सिंह को संसद सत्र के लिए पैरोल देने से पंजाब सरकार का इनकार, हाथरस भगदड़ मामले की आज सुनवाई, ED ने WinZO गेमिंग ऐप के दो प्रमोटर मनी-लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार किए, पहाड़ी राज्यों में तापमान शून्य से नीचे, ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को अगले साल G20 में नहीं बुलाने की घोषणा की, व्हाइट हाउस के पास फायरिंग में नेशनल गार्ड्स के दो सदस्य घायल और WPL मेगा ऑक्शन आज, सिर्फ़ 5 मिनट में सुनिए सुबह 10 बजे तक की बड़ी ख़बरें









