चीन में चल रहे एशियन गेम्स में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मुकाबले में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता है, देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की, तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक में आंदोलन जारी है. 30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने आज राज्य में बंद का ऐलान किया है, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी महासचिवों के साथ आज मीटिंग करेंगे. इसमें आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी, पंजाब में कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा के बाद अब बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी की जा रही है, वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. आज पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे, सुनिए सुबह 10 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.