भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस की आज MP-MLA कोर्ट में सुनवाई होगी, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. यहां कूचबिहार के दिनहाटा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के एक दिन बाद हिंसा फैल गई, भारतीय सेना की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर रास्तों को रोक रही हैं, यूपी के कौशांबी ज़िले में सुबह पांच बजे हुए एनकाउंटर में गुफरान नाम के एक शख़्स की मौत हुई है, दिल्ली के प्रगति मैदान में कल सरेआम लूटपाट की वारदात हुई. मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, न्यू यॉर्क सिटी में दिवाली के त्योहार को पब्लिक स्कूल हॉलीडे की लिस्ट में शामिल किया जाएगा, भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को महज 100 दिन बचे हैं. आज इसका शेड्यूल जारी हो सकता है, सुनिए सुबह 10 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.