scorecardresearch
 
सुबह दस बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

सुबह दस बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

देश भर में मन रहा गणतंत्र दिवस का जश्न,अहमदाबाद पुलिस को धमकी भरा पत्र,कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी,इसरो 28 जनवरी को रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल यानी दोबारा इस्तेमाल होने लायक रॉकेट का परीक्षण करेगा,यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और ORS के खोजकर्ता डॉ. दिलीप महलानाबिस को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया है।इनके अलावा तबला वादक जाकिर हुसैन, आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी और भारतीय मूल के अमेरिकी मेथेमेटिशियन श्रीनिवास वर्धन को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है,और सूर्यकुमार यादव ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर चुने गए हैं वहीं भारत के मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं, सुनिए सुबह 10 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.

Listen and follow पांच मिनट