अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से लौटे 78 लोगों में से 16 कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए तीनों ग्रंथी भी इसमें शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी इनसे आकर मिले थे. अब सभी 78 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. भारत में कल दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया जिनमें 25 भारतीय नागरिक तथा कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं. सुनिए सुबह दस बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.