अफ़गानिस्तान में जारी बवाल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर दिल्ली में UNHCR के सामने कई अफगानियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दरअसल, UNHCR के ऑफिस के बाहर अफगानी नागरिक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से मांग कर रहे हैं कि उन्हें दूसरे देशों में रहने के लिए इमिग्रेशन लेटर जारी किया जाए. सुनिए सुबह दस बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.