scorecardresearch
 
Advertisement
दोपहर 1 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

दोपहर 1 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. लोकसभा के कामकाज की संशोधित सूची जारी की गई है, बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच टकराएगा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में 'INDIA' गठबंधन की बैठक बुलाई हैसुप्रीम कोर्ट ने आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ा मामले में अहम फैसला सुनाया है, सोनी के शो 'CID' में फ्रेडरिक्स का रोल करने वाले ऐक्टर दिनेश फड्नीस का निधन हो गया है, पिछले पांच सालों में 13,626 SC, ST और OBC के छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी, IIT और IIM से पढ़ाई छोड़ दी है, सुनिए दोपहर 1 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.

Advertisement
Listen and follow पांच मिनट