तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के जल बंटवारे के विरोध में आज कर्नाटक बंद है. 30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है, हरदीप सिंह निज्जरकी हत्या का आरोप लगाने के बाद कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडोने अब भारत के साथ गहरे रिश्ते बनाने की बात कही है, भारतीय सेना ने 400 हॉवित्जर तोप की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय के पास एक प्रस्ताव भेजा है, 19वें एशियन गेम्स में आज छठवें दिन भारत ने अब तक 6 मेडल जीत लिए हैं. चीन के हांगझोउ में आज भारत के शूटर्स का शनदार प्रदर्शन जारी है, खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है, सुनिए दोपहर 1 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.