श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में ASI की टीम सर्वे कर रही है. इस सर्वे से जुड़े एक मामले को लेकर हिंदू पक्ष के वकील ज़िला अदालत पहुंचे हैं, नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने लंदन में भारतीय हाई कमीशन पर हुए हमले के मामले में पंद्रह लोगों की पहचान की है, केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद 3 और जिले कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी किया गया है, पाकिस्तान में PML-N पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को देश वापस लौटेंगे, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की मुलाक़ात हो गई है, सुनिए दोपहर 1 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.