कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि बीजेपी काफी पीछे चल रही है, कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, कर्नाटक के बेंगलुरु में हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं. कांग्रेस ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को रात 8 बजे होटल में पहुंचने के लिए कहा है, यूपी में निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है. प्रदेश की सभी 17 नगर निगम के शुरुआती रुझान आ गए हैं, पंजाब की एक लोकसभा, उत्तर प्रदेश की दो, मेघालय और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी गिनती चल रही है, CBI डायरेक्टर के सिलेक्शन के लिए आज हाईलेवल मीटिंग हो सकती है, सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट आने के साथ ही 13 मई से 'पोस्ट-रिजल्ट एनुअल साइकोलॉजिक काउंसिलिंग शुरू कर दी है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, सुनिए दोपहर 1 बजे का 5 मिनट का पॉडकास्ट.