scorecardresearch
 
दोपहर एक बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

दोपहर एक बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी,
खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे, इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे, विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. देशी किचन चिमनी महंगी होगी, कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे, सिगरेट महंगी होगी, वित मंत्री ने ऐलान किया है कि 2014 के बाद से 157 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं. इनके साथ 150 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, केवाईसी प्रोसेस को और सरल बनाया जाएगा. वित्त मंत्री के मुताबिक इससे लोगों के लिए नाम में सुधार करना या पता बदलना आसान हो सके, चीन से मुकाबला करने के लिए भारत और अमेरिका ने महत्वाकांक्षी तकनीक और रक्षा पहल शुरू की है. इस रक्षा पहल को 'यूएस-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज' नाम दिया गया है, महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर हाईवे पर आज ट्रक और बस में टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, सुनिए दोपहर 1 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट

Listen and follow पांच मिनट