scorecardresearch
 
दोपहर एक बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

दोपहर एक बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट - 5 मिनट

नेपाल में आज बड़ा विमान हादसा,72 लोगों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है,71वां मिस यूनिवर्स खिताब USA की आर बोनी गैब्रिएल को मिला है. फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। ​यह पेजेंट अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। इसमें 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रजेंट किया, जो टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद पहली बार कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 60 हजार लोगों की मौत हुई है.

Listen and follow पांच मिनट