
जोशीमठ में जमीन धंसने के चलते 723 घरों में दरारें आ गई हैं. उनके रहवासियों को अभी डेढ़ लाख की मदद की जाएगी, इंदौर में सातवां ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट आज हो रहा है. दो दिवसीय इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया, दिल्ली में मेयर चुनाव अब 30 जनवरी को हो सकते हैं, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई (मेन) के ज़रिए एनआईटी और ट्रिपल आईटी में अब 12वीं बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल से भी दाखिला मिलेगा, बिहार में हो रहे जातिगत सर्वे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, असम के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी मैच के दूसरे दिन मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ दिया है. ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है, सुनिए दोपहर 1 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.









