आबकारी नीति में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच क्यों बढ़ रही तल्ख़ियां, किसान महापंचायत से दिल्ली में किन-किन जगहों पर रहा ट्रैफिक जाम, बारिश की वजह से किन राज्यों की बिगड़ी स्थिति, दिल्ली और केंद्र के अधिकारों का फैसला अब कौन करेगा, जेएनयू में छात्रों ने किस पर लगाया उनके उपर बल प्रदर्शन करने का आरोप, सुनिए आज के अख़बार में सूरज कुमार और अमन गुप्ता से
प्रड्यूस- सूरज कुमार
साउंड मिक्सिंग सचिन द्विवेदी