राजस्थान में सत्ता वापसी चाहती बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है लेकिन राज्य के नेता नहीं केन्द्रीय नेता फ्रंट पर हैं- क्या ये कोई रणनीति है, राजधानी प्रदूषण से जूझ रही है ये तो आपने बहुत सुना होगा ये भी कि इसके असर खतरनाक हैं लेकिन एक रिपोर्ट कह रही है कि इससे दिल्ली में रहने वालों की उम्र भी घट सकती है वो भी एक दो नहीं बल्कि 12 साल और आज से एशिया कप शुरू हो रहा है तो आखिर में इस पर भी एक बातचीत सुनिए 'आज का दिन' में
वो बड़ा कारण जो भारत के हाथ से बाज़ी छीन ले गया!: आज का दिन, 20 नवंबर