scorecardresearch
 
Advertisement
 Zomato के IPO ने बनाए रिकॉर्ड लेकिन आपको शेयर लेना चाहिए या नहीं? : मनी मैनेजर, Ep 51

Zomato के IPO ने बनाए रिकॉर्ड लेकिन आपको शेयर लेना चाहिए या नहीं? : मनी मैनेजर, Ep 51

ज़ोमैटो कंपनी की IPO लॉन्चिंग  शानदार रही लेकिन अभी भी ये लॉस मेकिंग कंपनी है. तो जिन्होंने इसमें इन्वेस्टमेंट किया है तो कोई गलती तो नहीं कर दी? जिन्होंने शेयर्स ले लिए हैं वो अब क्या क्या कर सकते हैं? क्या लॉन्ग टर्म के लिए रख लें या फिर इसे बेचने में फायदा होगा? सुनिए ‘मनी मैनेजर’ के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर, पर्सनल फाइनेंस के एक्सपर्ट शुभम शंखधर और फ़ाइनेथिक वेल्थ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विवेक कुमार नेगी की बातचीत.

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow मनी मैनेजर