scorecardresearch
 
Advertisement
हर महिला के लिए क्यों ज़रूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग? : मनी मैनेजर, Ep 55

हर महिला के लिए क्यों ज़रूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग? : मनी मैनेजर, Ep 55

अप्रैल 2020 में टोटल जॉब लॉसेस में से लगभग 14 पर्सेंट महिलाओं ने नौकरी खो दी, पूरे साल की बात करें तो 49 पर्सेंट महिलाओं ने नौकरी खोई है. ऐसे वक्त में फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करनी चाहिए? महिलाओं के लिए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट अवेलेबल भी है या नहीं और जिन महिलाओं की कोई इनकम नहीं है और अगर उन्हें टर्म इंश्यॉरेंस लेना है तो क्या उन्हें मिल सकता है? सुनिए मनी मैनेजर में नितिन ठाकुर, पर्सनल फाइनेंस के एक्सपर्ट शुभम शंखधर और फाइनेंशियल जर्नलिस्ट अपराजिता शर्मा की बातचीत.

Advertisement
Listen and follow मनी मैनेजर