कोरोना का पीक तो चला गया लेकिन साथ ही हमें पैसों की बचत करना भी सीखा गया है. कइयों की फाइनेंशियल प्लानिंग फेल हो गयी लेकिन अब आगे का रास्ता क्या है? पैसों का सही मैनेजमेंट कैसे करें ताकि कोरोना जैसे संकट के समय भी हमारी फाइनेंशियल प्लानिंग काम आए? कितनी बचत करें, कितना इनवेस्टमेंट करें और कहां करें? सुनिए ‘मनी मैनेजर’ के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर और शुभम शंखधर की बातचीत.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.