‘आजतक रेडियो’ के स्पेशल पॉडकास्ट ‘मनी मैनेजर’ में इस हफ्ते बात करेंगे शेयर बाज़ार के बारे में। जानेंगे इस हफ्ते शेयर बाज़ार की चाल कैसी रहनी वाली है। साथ ही ये भी कि कौन से सेक्टर्स की स्थिति डांवाडोल रहेगी और कौन सा सेक्टर रहेगा फायदे में. अगर आप इस साल शेयर बाज़ार में पहली बार निवेश को जा रहे हैं तो उसके लिए भी सारे टिप्स मौजूद हैं.
साथ ही हम इस हफ्ते की बिजनस हेडलाइंस भी आपको सुनाएंगे अपने फायनेंसियल एक्सपर्ट शरद कोहली जी के उन हेडलाइन्स पर कमेंट्स यानी उनकी राय के साथ.
इस हफ्ते आज तक रेडियो के पॉडकास्टर नितिन ठाकुर के साथ होंगे फाइनेंशियल मामलों के एक्सपर्ट शरद कोहली जी जिनसे हम करेंगे नए साल पर शेयर बाज़ार के रुख पर. बताएंगे कि इस साल शेयर बाजार किस तरह बिहेव करने जा रहा है? लांग टर्म निवेशकों के लिए इस साल क्या है और शार्ट टर्म निवेशकों के लिए क्या? बताएंगे इस साल शेयर बाज़ार के खतरों को भी और उन खतरों से निपटने की सलाह भी देंगे.
इसके अलावा आखिर में ‘क्लोज़िंग बेल’ नाम का सेग्मेंट जरूर सुनिएगा ताकि अगले हफ्ते का बजट बनाते हुए आपको पता हो कि क्या-क्या बड़ा घटनेवाला है और किन-किन बिजनेस न्यूज पर आपका ध्यान होना चाहिए और शो के आखिर में बात लिसनर्स के भेजे गए कुछ सवालों पर भी होगी. आप अब हमारे व्हाट्सएप नंबर यानि 9953323303 पर भी हमसे सवाल पूछ सकते हैं. 'मनी मैनेजर' के इस एपिसोड को सुनने के लिए नीचे प्लेयर पर प्ले बटन दबाएँ-
प्रोड्यूसर- रोहित त्रिपाठी
साउंड मिक्सिंग- अमृत रेगी