एक लम्बे इंतज़ार के बाद LIC आईपीओ के लॉन्च होने की तारीखों और उसके प्राइस बैंड का एलान हो गया. 4 से 9 मई तक इन्वेस्टर्स इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये का है, लेकिन अब कई सवाल उठ रहे हैं. उनके जवाबों की तलाश कर रहे हैं नितिन ठाकुर, 'मनी मैनेजर' के इस एपिसोड में, फाइनेंस एक्सपर्ट टीना जैन कौशल के साथ.
प्रोड्यूसर- कपिल देव सिंह और रोहित त्रिपाठी
साउंड मिक्सिंग- अमृत रेजी
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं. आज तक रेडियो इसका अनुमोदन नहीं करता.