RBI के रेपो रेट बढ़ाने का सीधा असर आपकी EMI पर पड़ना तय है. बैंक या तो आपकी EMI के नंबर बढ़ाएंगे या आपकी EMI का अमाउंट. ऐसे मैं आपको क्या करना चाहिए? 'मनी मैनेजर' में नितिन ठाकुर और पर्सनल फाइनेंस प्लानर टीना जैन कौशल से सुनिए आपकी EMI से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब.