अर्ली रिटायमेंट यानी जल्दी सेवानिवृत्त होने की प्लानिंग कैसे करें? क्या हो इसकी फाइनेंसियल स्ट्रेटजी, क्या इस राह में कुछ रोड़े भी हैं और अगर हैं तो उनका समाधान क्या है? 'मनी मैनेजर' के इस एपिसोड इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आए हैं शुभम शंखधर और उनसे बात की नितिन ठाकुर ने.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.