क्रिप्टो करेंसीज की दुनिया पूरी तरह से हिली हुई है। आपके क्रिप्टो पोर्टफोलियो की घटती वैल्यू से ये हलचल साफ दिखती होगी। तो क्रिप्टो की दुनिया में हलचल आखिर क्यों है और क्रिप्टो का फ्यूचर क्या सिक्योर है?, मनी मैनेजर में कुछ ऐसे सवालों के जवाब दे रही है क्रिप्टो एंड पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट टीना जैन कौशल।
प्रड्यूसर- कपिल देव सिंह
साउंड मिक्सिंग- नितिन रावत
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.